सलूम्बर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में हुई 3 जैनेश्वरी दीक्षाएं
भीण्डर। नगर के शांतिनाथ कॉलोनी, माना की सेर में दिगम्बर जैन आचार्य वैराग्यनंदीजी महाराज के ससंघ (19 पिच्छी) के सानिध्य में चल रहे श्री शीतलनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में रविवार को केवलज्ञान कल्याणक के अवसर पर 3 जैनेश्वरी दीक्षाएं हुई। प्रातः श्री जी के पंचामृत अभिषेक शांतिधारा के बाद तपकल्याणक पूजा हुई । प्रवक्ता अनिल स्वर्णकार ने बताया कि प्रतिष्ठाचार्य पंडित प्रदीप कुमार जैन और सह प्रतिष्ठाचार्य पंडित कमलेश सिंघवी के निर्देशन में महामुनिराज शीतलनाथ की आहार चर्या दोपहर में तप संस्कार मन्तरन्यास प्रतिष्ठा हवन अधिवासना गुणोरोपन हुआ। आचार्य श्री द्वारा प्रतिमाओं को सुरीमन्त्र दिया गया।
केवल ज्ञान कल्याणक के अवसर पर आचार्य वैराग्यनन्दीजी महाराज के कर कमलों से दीक्षार्थी मुम्बई निवासी किरण भैया को मुनि दीक्षा, जूनिया टोंक निवासी माया दीदी को क्षुलिका दीक्षा ओर क्षुल्लिका सम्यक श्री माताजी को आर्यिका दीक्षा प्रदान करते हुए किरण भैया को मुनि शैलनंदी महाराज, माया दीदी को क्षुल्लिका सर्वज्ञ श्री माताजी, क्षुलिका सम्यक श्री को आर्यिका सम्यक श्री माताजी नाम दिया गया।
दीक्षा महोत्सव में भगवान के माता पिता भगवान लाल रायकिया सोधर्म इंद्र दिनेश वनितादेवी रायकिया धनपति कुबेर विनोद कुमार सरोजदेवी रायकिया महायज्ञ नायक भंवर लाल पुष्पा देवी भीमावत सहित सलूम्बर और आसपास स्थानों के सैकड़ो श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया। दोपहर में समवशरण का उद्धाटन हुआ। आचार्य श्री ने के मुख से दिव्य ध्वनि खीरी। कार्यक्रम पंडाल में बिसा नागदा समाज सलूम्बर के साथ सलूम्बर एवम आसपास की कई समाजो द्वारा रायकिया परिवार का सम्मान बहुमान किया गया।
मोक्ष कल्याणक कल
सोमवार को मोक्ष कल्याणक निर्वाण लाडू समर्पण के साथ भगवान लाल रायकिया परिवार द्वारा नवनिर्मित शीतलनाथ दिगम्बर जिन मंदिर में भगवान की प्रतिष्ठित प्रतिमाएं नूतन वेदी पर विराजमान होगी। इस अवसर पर हेली कॉप्टर से पुष्प वृष्टि आकर्षण का केंद्र रहेगी। साथ ही कलशारोहण और ध्वज दंड का आरोहण होगा।
रिपोर्ट - जयदीप चौबीसा
अब अपने व्हाट्सएप पर सभी स्थानीय अपडेट प्राप्त करें, क्लिक करे
आज के सभी समाचार:
- कानोड़ मित्र मंडल द्वारा भ्रमण कार्यक्रम तथा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन (पूरा पढ़े)
- कानोड़: सड़क सुरक्षा का दिया संदेश (पूरा पढ़े)
- संडे डोज़ : कानोड़ - भीण्डर व आस पास की इस हफ्ते की ये खबरे पढ़ना ना भूले (पूरा पढ़े)
- नाबालिक युवती ने खाई फांसी, भीण्डर के डोरकुंआ तलाई फला गांव की घटना (पूरा पढ़े)
- पूर्व विधायक के जन्मदिन पर फल वितरित (पूरा पढ़े)
- विद्यालय के परिसर में माता सरस्वती के मंदिर का निर्माण (पूरा पढ़े)
- सतत और निरन्तर अभ्यास से ही सिद्धी संभव है: जोशी (पूरा पढ़े)
- भीण्डर: विदेशी संस्कृति के प्रेम के त्यौहार वैलेंटाइनडे का विरोध (पूरा पढ़े)
- राजस्थान स्टेट महिला कांग्रेस के राज्य महासचिव पद पर यशोधरा कुँवर को किया गया मनोनीत (पूरा पढ़े)
- भींडर: विद्यार्थीयो को बाँटे गए स्वेटर (पूरा पढ़े)