कानोड़ तहसील को मिलने लगा मुर्तरूप, 15 कर्मचारियों की नियुक्ति
कानोड़ कस्बे को पूर्व सरकार में मिले तहसील के दर्जे को नई सरकार में मुर्तरूप मिलने लगा है, तहसीदार की नियुक्ति के आदेश के बाद तहसील के नव सृजित पदो पर नियुक्ति के आदेश जारी हुए है । जिला कलेक्ट्री कार्यालय उदयपुर से जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि दिनांक 01.10.2018 को उप-तहसील कानोड़ को तहसील में क्रमोन्नत करते हुए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृत विभिन्न पदो पर नवीन पद सृजित किए गए है । वहीं वर्तमान उप-तहसील में कार्यरत कर्मचारियों को नव सृजित पदो पर समायोजित किया गया है । नव सृजित पदो में एक तहसीलदार, एक राजस्व लेखाकार, एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी, एक कनिष्ठ लेखाकार, एक सुचना सहायक , दो वरिष्ठ सहायक, दो कनिष्ठ सहायक, एक वाहन चालक, तीन चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी के साथ ही सहायक अधिकारी के लिए दो चतुर्थ श्रैणी कर्मचारियों के पदो के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गए है। तहसीलदार की नियुक्ति आदेश गत दिनो जारी किए गए जिसमें राजसंमद उपखण्ड कार्यालय से गोवर्धन लाल त्रिवेदी को निर्देशित किया गया लेकिन अभी तक तहसीलदार त्रिवेदी ने कार्यभार नहीं संभाला है। नायब तहसीलदार को तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार नहीं दिए जाने से तहसील के कार्यो के लिए आने वाले लोगो को भटकना पड़ रहा है ।