संदेश

Featured Post

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष कटारिया पहुँचे तीस साल पुराने दोस्त की दुकान पर भींडर में

चित्र
भींडर | बुधवार को पूर्व गृहमंत्री व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द्र कटारिया भिंडर पहुंचे। कटारिया दोपहर में कानोड़ में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। कानोड़ से आते वक्त अपने पुराने दोस्त व भाजपा देहात जिला पूर्व उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पंड्या की दुकान पर भाजपा नगर मंडल भींडर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस सरकार के ऊपर जमकर हमला बोलते हुए कहा की राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जब से बनी है तब से विकास कार्य ठप हो गया। इस मौके पर भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट - जयदीप चौबीसा 

भीण्डर । कई वर्षो से खस्ताहाल भीण्डर पाणुन्द मार्ग पर बिफरे ग्रामीण

चित्र
15 दिन में डामरीकरण का कार्य नहीं हुआ प्रारंभ, तो पंचायतीराज चुनाव का होगा बहिष्कार भींडर-पाणुन्द मार्ग कई सालो से खस्ताहाल है, समस्या को उजागर करने के बाद भी निराशा हाथ लगी है। पाणुन्द वासियों ने एक बार पुनः हुकांर भरते हुए पंचायतीराज चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला निश्चित किया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 10-15 वर्षो से खस्ताहाल भीण्डर पाणुन्द मार्ग के बारे में प्रशासन को बता कर थक चूके है। ग्रामीणों ने हर तरफ से लिखित में प्रशासन को नोटिस कराया है, लेकिन हर बार निराशा ही मिली।  अगर 15 दिनो में भीण्डर पाणुन्द मार्ग खस्ताहाल सड़क का डामरीकरण प्रारंभ नहीं होगां तो ग्रामीण पंचायतीराज चुनाव का बहिष्कार करगें, और मतदान नहीं करेगें। जानकारी के अनुसार भीण्डर-पाणुन्द मार्ग कई सालों से खस्ताहाल है। जिसकी वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्षो से मार्ग खराब होने के बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है।  वहीं भीण्डर तहसील क्षेत्र होने के कारण हर रोज ग्रामीणो का आना जाना रहता है। लेकिन ख़राब सड़क के कारण कोई भीण्डर जाना नहीं चाहता है। सड़क कि स

बड़ीसादड़ी । सात दिवसीय एडवेंचर कैम्प कोटा में हुआ संपन्न

चित्र
बड़ीसादड़ी । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय साहसिक शिविर (एडवेंचर कैंप) कोटा में संपन्न हुआ। नेहरू युवा केन्द्र ब्लॉक बड़ीसादड़ी के एनवाईसी सुनील कुमार सालवी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए एवं अपने देश, समाज और भविष्य के बारे में युवाओ को धर्मनिरपेक्ष तथा रचनात्मक दृष्टि से मजबूत करने के लिए एडवेंचर कैम्प आयोजित किया गया।  साथ ही युवाओ में साहस, जोखिम लेने और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देने व उनके समग्र विकास को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कोटा में कैंप हुआ। सात दिवसीय कैंप में विभिन्न जिलो के युवाओं ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार सात दिवसीय साहसिक शिविर अभियान पच्चीस नवम्बर से शुरू होकर एक दिसम्बर तक आयोजित हुआ। शिविर में चित्तौड़गढ़ जिले से तीन युवाओ का चयन किया गया था, जिसमे सुनील कुमार सालवी, एकता सामर और नानू राम जाट शामिल है।

बड़ी सादड़ी । 11 लोगो के खिलाफ लगाया करीब ₹275000 का जुर्माना, विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज

चित्र
बड़ी सादड़ी । विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा बुधवार को एनएच मंसूरी अधिशासी अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड निंबाहैड़ा के निर्देशानुसार 11 जनों के खिलाफ विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया व करीबन ₹275000 का जुर्माना लगाया गया।  सुरेश पिता देविलाल अहीर गाँव बांसा, महेश पिता रामलाल कुमावत गाँव मिंडाना रोड, सलीम खान गाँव आवरीताजी, भंवर लाल पिता गोरी लाल ब्राह्मण गाँव मिंडाना रोड, ओमप्रकाश पिता जगन्नाथ जणवा, किशन लाल पिता हीरालाल जणवा गाँव बड़वल, उकार लाल पिता भोलाराम खटीक, उदय लाल पिता भंवरलाल गायरी, गाँव सरथला ऋषभ पिता शांतिलाल जैन गाँव बोहेड़ा, सत्यनारायण पिता नाथूलाल व्यास गाँव भियाना, नंददास पिता शंकर दास वैष्णव गाँव भियाना, विद्युत चोरी निरोधक बड़ी सादड़ी में उक्त आरोपियों को जुर्माना जमा करवाने हेतु नोटिस दिए जाएंगे।  सात दिवस में आरोपियों द्वारा जुर्माना जमा नहीं करवाया तो उनको गिरफ्तार कर न्यायालय अपर सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या 1 चित्तौड़गढ़ में पेश कर नियमानुसार जेल में भिजवाने की कारवाही की जाएगी।

प्रतापगढ़ । बाइक व कार में हुई भिंड़त, एक की हुई मौत

चित्र
प्रतापगढ़ । धमोतर थाना क्षेत्र के बारावरदा पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एनएच 113 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें बाबूलाल मीणा पिता नंदलाल मीणा (28) की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिस वजह से वाहन चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया।  इस दौरान ग्रामीणों की मदद से मृतक को समीप के जिला चिकित्सालय ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार मालिक का नाम मदन लाल डांगी निवासी बोहेड़ा बताया जा रहा है। सुचना मिलते ही बारावरदा पुलिस चौकी से दशरथ मीणा ने घटनास्थल पर पहुँच कर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

भींडर। ठण्ड से बचने के लिए अलाव का साहरा ले रहे भींडरवासी

चित्र
भींडर । उदयपुर जिले के भींडर नगर में दिसंबर माह की शुरुआत से ही गुलाबी सर्दी का असर दिखने लग गया है। सर्दी से बचने के लिए नगरवासी ऊनी वस्त्र पहनकर बचते नजर आए। वही सुबह-शाम नगरवासी अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने के लिए जतन कर रहे है। रिपोर्ट - जयदीप चौबीसा 

Facebook Follow